WhatsApp

10,000/- के बजट में शुरू करें अपना ऑनलाइन बिज़नेस !

अपना न्यूज पोर्टल का सिस्टम शुरू करें

हर महीने कम से कम 15,000/- से 75,000/- तक की इनकम ले सकते हैं !

News वेबसाइट के लिए -

    News Portal शुरू करने के आसान स्टेप्स
  • सबसे पहले एक नाम सोचें (जैसे shree media / news aajtak / today news आदि)।
  • लोगो तैयार करें (Simple design)।
  • सोशल प्लेटफार्म बनाएं (फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब चैनल, ट्विटर अकाउंट आदि)।
  • 05 प्रमोशनल बैनर बनाएं (जिसमें लोगो, Tag line, कांटेक्ट नंबर, वेबसाइट आदि हो)।
  • वेबसाइट का नाम सोचें (नाम छोटा व आसान होना चाहिए)।
  • डेवलपर से वेबसाइट तैयार करवाएं।
  • कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे - shreemedia.com, todaynews.com, newsaajtak.com आदि पर वेबसाइट के बारे में डिटेल अपडेट करें।
  • अपनी वेबसाइट को चलाने का एक यूट्यूब वीडियो बनाएं, जिसमें पूरा प्रोसेस समझाया हो।
  • अपनी वेबसाइट के फीचर्स, डिटेल अपलोड करने की प्रक्रिया का लिखा हुआ कंटेंट तैयार करें।
  • फाइनल रूप से अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया पर शेयर कर लॉन्च करें।
  • वेबसाइट में एडमिन पैनल चेक करने का एक निश्चित समय निर्धारित करें।
  • बेहतर प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर पेड प्रमोशन भी करें।
  • यदि आप सामाजिक स्तर पर जुड़े हैं और लोगों तक अच्छी पहुंच है, तो ऑनलाइन न्यूज शेयर करके अपना एक साइड ऑनलाइन बिजनेस बना सकते हैं।
  • जल्दी और जरूरी खबरें प्रसारित करके आप एक अच्छा बेनिफिट ले सकते हैं।
  • इसमें आप विज्ञापन, गूगल एड और YouTube मॉनिटाइजेशन से अच्छा बेनिफिट ले सकते हैं।
  • लोगों को सही व जरूरी जानकारी देकर समाज को जागरूक बना सकते हैं।
  • मोबाइल इंटरनेट आसानी से उपलब्ध होने के कारण ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एक अच्छा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।
  • ऑनलाइन पोर्टल / वेबसाइट कम बजट में शुरू किया जा सकता है।
  • अपने क्षेत्र की खबरों को आसानी से हर व्यक्ति तक पहुँचा सकते हैं।

अभी इसके लिए आप डेमो भी देख सकते हैं!

News Portal से income के 07 तरीके

  • Website पर Google AdSense अप्लाई कर सकते हैं।
  • Local Business और Brands के Promotion के बैनर वेबसाइट पर लगा सकते हैं।
  • Youtube monetization से चैनल पर लगातार Videos upload करके बेनिफिट ले सकते हैं।
  • Local Business और दुकानों से Banner, Poster, Hoardings से इनकम कर सकते हैं।
  • Print Newspaper, मैगज़ीन में Ads बेचकर कमाई कर सकते हैं।
  • Paid Press Release और Local Politician, Businessman से Paid Interview से भी बेनिफिट ले सकते हैं।
  • 7. अपने पत्रकारों को ऑनलाइन Id कार्ड, नियुक्ति पत्र देकर बेनिफिट ले सकते हैं।

इस प्रकार से अपना न्यूज पोर्टल / वेबसाइट बनाकर एक अच्छा बेनिफिट ले सकते हैं!

News के लिए वेबसाइट -Video मैं सभी फीचर्स देखिये

News WEBSITES -

Features -

  • अपने सदस्यों को Online ID Card, नियुक्ति पत्र दीजिये।
  • 09 वर्षों से लगातार सेवा देने वाली कंपनी से जुड़ें।
  • News Banner Maker, News Shorts Maker, ePaper Designer जैसे ऐप भी हमारे बनाये हुए हैं!
  • हर नए अपडेट के लिए हमेशा टीम उपलब्ध।
  • VPS 16 GB RAM के सर्वर पर वेबसाइट होस्ट की जायेगी।