जाने कुछ ऐसे ही ऑनलाइन बिजनेस जो कम बजट में शुरू हो सकते हैं और एक अच्छा Revenue करके काफी Income कर सकते हैं –

 1.  City Classified Android App – 

अपने शहर के व्यापार के प्रमोशन हेतु एक से एक City क्लासीफाइड मोबाइल ऐप शुरू कर सकते हैं इसमें आप कुछ कैटेगरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक शॉप मेडिकल शॉप डॉक्टर सर्विस प्रोवाइडर आदि की लिस्ट बनाकर एक बार अपलोड कर दिया जाए  !
# उसके बाद यूजर खुद से रजिस्टर करके अपने बिजनेस की डिटेल को अपलोड करेंगे
# हमें अपने ऐप को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है जिससे कोई व्यक्ति जो अपने शहर की जानकारी लेना चाहता है उनको शहर के अपलोड किए हुए Business / Services दिख जाएं !
# Customer & Shopkeeper Chat या कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकें !

Our Benefits – 

इस ऐप के माध्यम से हम उन लोगों को पेड़ सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं जो हमारे आपको ज्यादा यूज करना चाहते हैं इसमें हम कुछ अलग-अलग महीने के हिसाब से या प्रोडक्ट Upload संख्या के हिसाब से Subscription पैकेज बना सकते हैं !

Demo App –

Call Us – 9669442002

 

________________________________

2. Matrimonial Android App / Website –

आप एक मैट्रिमोनियल Wesbite / Mobile एप्लीकेशन भी शुरू कर सकते हैं इसमें हम किसी समाज विशेष या फिर एक से ज्यादा समाज के लिए वैवाहिक वर वधु को सर्च करने जुड़ने आपस में चैट करने आदि की सुविधा दे सकता है !
इस ऐप में कुछ कैटेगरी एडमिन पैनल से सेट करके ऐप को लांच कर सकते हैं जिसमें कोई भी यूजर खुद से लॉगइन रजिस्टर करके अपनी प्रोफाइल अपलोड कर सकें वह किसी की भी प्रोफाइल को देख सकें !

Benefits – 
चैट करने के लिए या कॉल से संपर्क करने के लिए प्रीमियम पैकेज खरीदना होगा इसके लिए हम पेमेंट गेटवे के माध्यम से कुछ सब्सक्रिप्शन पैकेज बना सकते हैं !

Call for Demo – 
9669442002

 

 

 

________________________________

3. Job Portal Website / Mobile App – 


हम अपने शहर में युवाओं को जॉब देने हेतु एक जॉब पोर्टल एप्लीकेशन या वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें नया यूजर अपना प्रोफाइल क्रिएट करके अपना रिज्यूम और अन्य जानकारी अपलोड कर सकेंगे इसी तरह से जो कंपनी या संस्थान अपने यहां नए लोगों को रोजगार देना चाहते हैं वह भी इस ऐप से डाटा ले सकते हैं इस तरह से लिखने युवा को रोजगार भी मिलेगा !

Benefits –
कंपनी या संस्थान की डिटेल छात्र को दिखाने के कुछ सब्सक्रिप्शन पैकेज भी दिए जा सकते हैं जिसे ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से लिया जा सकता है !

Call for Demo – 
9669442002

 

 

 

________________________________

4. Online News Portal Website / Mobile App – 

यदि आप एक सामाजिक जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आप एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हैं इसमें अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से कई तरह की खबर देश विदेश राज्य राजनीति या किसी भी अलग तरह की खबरों को शेयर किया जा सकता है यदि बेहतर खबर लगाया जाए और हमें देखने वाली यूज़र ज्यादा हो तो खबर के साथ साथ मार्केट के एडवर्टाइज आदि भी लगाए जा सकते हैं !

Benefits – 

इसके लिए वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों ही तैयार करवाए जा सकते हैं जिसमें हम गूगल एप और मार्केट के बैनर ऐड आदि को शेयर कर बेनिफिट लिया जा सकता है  !

News Website Demo – 

www.themirrorhindi.com

www.thewajood.com

www.indianow24.com
Android App Demo – 

Call Us  – 9669442002

 

 

 

________________________________

5. ULLU / Hotstar Similar OTT App – 

यदि आप फिल्म मेकिंग वीडियोग्राफी या शार्ट फिल्म बनाने से जुड़े हैं तो हॉटस्टार नेटफ्लिक्स की तरह भी अपना एप्लीकेशन निकाल सकते हैं जिसमें हम कुछ कंटेंट फ्री रखकर कुछ प्रीमियम भी रख सकते हैं आज के समय मोबाइल यूजर ज्यादा होने से ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी अधिक हो गए हैं 15 इसी तरह का एप्लीकेशन बनाने से हम अन्य फिल्म मेकर के वीडियो का प्रमोशन भी कर सकेंगे  !

Benefits – 

इसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन गूगल ऐड आदि से काफी बेनिफिट लिया जा सकता है !

Call for Demo – 
9669442002

 

 

 

________________________________

6. Multi Vendors E-Commerce Application – 

यदि आप अपने आसपास शॉपकीपर सामान बेचने वालों के संपर्क में हैं तो आप एक Multi Vendors E-Commerce सिस्टम शुरू कर सकते हैं जिसमें आप किसी भी Daily Use के प्रोडक्ट, गारमेंट्स, शूज, Electronics Items या किसी भी अन्य तरह के प्रोडक्ट को कुछ शॉपकीपर के साथ जोड़कर उनके प्रोडक्ट को अपने Mobile App पर दिखा सकते हैं जिसमें एक खरीदने वाला Customer अपनी Area / Location के हिसाब से प्रोडक्ट को सर्च करके ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं  !

Benefits –
Product Commission Benefits ..

Call for Demo – 
9669442002

________________________________