ऑनलाइन न्यूज़ चैनल जिसमें हम एक फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, टि्वटर अकाउंट के साथ वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन बनाते हैं –

1. Facebook Page, YouTube Channel –

यह दोनों प्लेटफार्म हमें अपने चैनल के नाम को बढ़ाने में मदद करते हैं इन के माध्यम से हम ज्यादा ही Users तक पहुंचते हैं!

2. Website –

न्यूज़ वेबसाइट हमारे एक ब्रांड नेम (Channel Name) को हमेशा के लिए गूगल पर प्रमोट करता है जिससे कभी भी कोई भी न्यूज़, जानकारी या business मार्केटिंग को आसानी से अधिक से अधिक यूज़र तक पहुंचा सकते है !

# एक बार ब्रांड नेम बेहतर हो जाने पर किसी भी बिजनेस सर्विस का प्रमोशन यहां लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का एक आसान माध्यम तैयार हो जाता है !

# अभी हम लगातार अपनी साइट पर काम करें तो गूगल ऐडसेंस के माध्यम से कुछ Earning भी हम प्राप्त कर सकते हैं!

# ध्यान रखिए वेबसाइट बनवाते समय वेबसाइट का नाम (Domain Name) हमेशा अपनी ही ईमेल आईडी मोबाइल नंबर से बुक करना चाहिए !

 

3. Mobile App –
यदि हम वेबसाइट के साथ-साथ न्यूज़ का Android mobile app भी बनवाते हैं तो –

# यूजर तक नोटिफिकेशन के माध्यम से रेगुलर हमारी खबर पहुंचती रहती है !

# मोबाइल में गूगल ऐड (Admob) जल्दी एक्टिवेट हो जाते हैं जिनसे काफी फाइनेंसियल बेनिफिट लगातार प्राप्त होता रहता है !

 

अपने चैनल को ब्रांड की तरह बनाने एवं रजिस्टर करने के लिए MSME मैं न्यूज़ एजेंसी की तरह है अपना ONLINE चैनल रजिस्टर कर सकता है!

 

विशेष जानकारी –
# न्यूज़ चैनल में वेबसाइट या मोबाइल है बनाते समय सबसे जरूरी जानकारी Hosting Server को लेकर होती है –
# एक नॉर्मल वेबसाइट शेयर्ड होस्टिंग पर बना दी जाती है जिसमें एक ही सर्वर में कई तरह की वेबसाइट रखते हैं इनसे वेबसाइट की परफॉर्मेंस कम होती है और गूगल पर धीमे प्रमोट होते हैं

# दूसरे प्रकार का सरवर VPS होता है जिसे वर्चुअल प्राइवेट सर्वर कहा जाता है इसकी कैपेसिटी कॉस्ट दोनों ही ज्यादा होते हैं लेकिन इस पर वेबसाइट सुरक्षित व गूगल पर जल्दी Promote होती हैं!

 

यदि एक अच्छा वेबसाइट और अच्छा प्रमोशन चाहते हैं तो Server VPS रखना ज्यादा बेहतर रहता है !