हम यहां बात कर रहे हैं ऐसे कुछ बिजनेस जो बहुत कम बजट में शुरू हो सकते हैं, तथा काफी अच्छा रिवेन्यू कमा सकते हैं यह सभी तरह के लगभग 98 प्रतिशत सफल ही होते हैं
Idea -1
अपना शहर का सिटी क्लासिफाइड वेबसाइट मोबाइल एप
Detail –
इस तरह के व्यापार में आप शहर के सभी संस्थानों की जानकारी (नाम-पता-प्रोडक्ट-कांटेक्ट नंबर-फोटो) इत्यादि Website/App पर रखते हैं, जिससे कोई भी आम नागरिक आसानी से दुकान, होटल, सर्विस -संस्थान, डॉक्टर्स इत्यादि की जानकारी आसानी से ले सकता है
Benefits –
(1). कुछ बड़े संस्थानों को ऊपर दिखाया जा सकता है जिसके लिए पैसा चार्ज किया जाता है
(2). कुछ जगह एड दिखा सकते हैं
(3). Regular Notification भेज कर किसी स्पेशल प्रोग्राम, संस्थान का ऑफर भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं
Why idea is Good –
(1). किसी शहर विशेष का App/Website होने की वजह से व्यक्ति Download करेंगे/ वेबसाइट देखेंगे
(2). इसका प्रमोशन आसानी से एफबी व्हाट्सएप पर कर सकते हैं
Idea -2
न्यूज़ पोर्टल बनाएं, Local & Google Ads से कमाए
Detail –
इसमें आप शहरी सामाजिक देश-विदेश की खबरें लोगों तक पहुंचा कर एडवर्टाइज से तथा लोगों को जोड़कर अपना Website/App चला सकते हैं
इसके लिए आपको एक व्यक्ति रखना होता है जो लेटेस्ट न्यूज़ अपलोड करते रहे, थोड़ा फेसबुक/व्हाट्सएप से आसानी से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं
Note –
अपना न्यूज़ चैनल शुरू करने से आपका नाम रिपोर्टर/संवाददाता की तरह बनता है, इस पोर्टल का रजिस्ट्रेशन उद्योग आधार द्वारा msme.gov.in पर आसानी से करवाया जा सकता है
Benefits –
(1). सिटी के बड़े संस्थानों से Ad लिया जा सकता है जैसे स्कूल-कॉलेज-संस्थान आदि |
(2). यदि आप अपनी Website/App पर अच्छे विजिटर ला सकते हैं तो आप Google Ads भी ले सकते हैं जिससे जितने भी व्यूज बढ़ेंगे आपको गूगल द्वारा pay किया जाएगा
Idea-3
कुछ स्पेशल प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचे
Detail –
कुछ प्रोडक्ट जैसे- आयुर्वेदिक, धार्मिक स्पेशल आइटम को E-commerce की तरह फेसबुक मार्केटिंग/गूगल एड्स द्वारा प्रमोट करके ऑल ओवर इंडिया बेचे जा सकते हैं इसके लिए सिर्फ एक वेबसाइट बनाकर हम अपने प्रोडक्ट को अच्छे मार्जिन पर बेच सकते हैं
Benefits –
(1). आपके पास पूरे इंडिया में कहीं भी बेचने का ऑप्शन होगा, जिससे ग्राहकों की संख्या आपके मार्केटिंग के अनुसार कितनी भी हो सकती है
(2). इसमें मार्जिन आप अपने खर्च अनुसार कर सकते हैं
Investment –
Website- 6000/-
Daily Marketing Cost on Facebook & Google
Multivendor E-commerce Platform
Detail –
इसमें आप शहर एवं बाहर के सभी दुकानदारों को अपने प्रोडक्ट बेचने का प्लेटफार्म देते हैं, जिसमें रजिस्टर करके कोई भी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं इससे सभी को आसानी से अपना व्यापार ऑनलाइन करने में मदद मिलती है तथा सभी शॉपकीपर इस वेबसाइट द्वारा अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं
Benefits –
(1). शॉपकीपर को प्रोडक्ट अपलोड करने का पैकेज दे सकते हैं,
(2). किसी स्पेशल दुकान/व्यवसाय को ऊपर दिखा सकते हैं
Investment- 20000/-*
कम्पलीट सेटअप करने मैं –