Top Business startup ideas

Top 10 Business startup ideas.

ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals): कुछ स्पेशल प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचे| कुछ प्रोडक्ट जैसे- आयुर्वेदिक, धार्मिक स्पेशल आइटम को E-commerce की तरह फेसबुक मार्केटिंग/गूगल एड्स द्वारा प्रमोट करके ऑल ओवर इंडिया बेचे जा सकते हैं इसके लिए सिर्फ एक वेबसाइट बनाकर हम अपने प्रोडक्ट को अच्छे मार्जिन पर बेच सकते हैं महिलाओ के उपयोग की वस्तुए, किराने का सामान, कपड़े या अन्य कोई भी वस्तु आप ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसमे फायदा यह होता है, कि आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता| आप ऑर्डर मिलने पर वस्तु लेकर पुनः सेल कर सकते है। इस तरह आप बड़े भारी इनवेस्टमेंट से बच जाते है।
Benefits – 
(1). आपके पास पूरे इंडिया में कहीं भी बेचने का ऑप्शन होगा, जिससे ग्राहकों की संख्या आपके मार्केटिंग के अनुसार कितनी भी हो सकती है
(2). इसमें मार्जिन आप अपने खर्च अनुसार कर सकते हैं

Top Business startup ideas
Top Business startup ideas

 

रिक्रूटमेंट फ़र्म: रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब ऐसी कंपनी से है, जो युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड मे जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह के बिज़नेस के बारे मे सोचते है, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की । आज कल तो कई कंपनी खुद इस तरह की फ़र्म को अपने लिए सही व्यक्ति हायर करने के कुछ रूपय कैंडिडैट की सैलरी मे से % के रूप मे देती है ।

 

रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting):  यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता से खरीदता है, तो वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या 2% अदा करता है| जो कि एक काफी अच्छी राशी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।

 

Multivendor E-commerce Platform: इसमें आप शहर एवं बाहर के सभी दुकानदारों को अपने प्रोडक्ट बेचने का प्लेटफार्म देते हैं, जिसमें रजिस्टर करके कोई भी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं इससे सभी को आसानी से अपना व्यापार ऑनलाइन करने में मदद मिलती है तथा सभी शॉपकीपर इस वेबसाइट द्वारा अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं
Benefits –
(1). शॉपकीपर को प्रोडक्ट अपलोड करने का पैकेज दे सकते हैं,
(2). किसी स्पेशल दुकान/व्यवसाय को ऊपर दिखा सकते हैं

 

इवैंट मेनेजमेंट: इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म वो फ़र्म होती है जो कि किसी और के लिए उसका कार्यक्रम आयोजित करती है। और इसके बदले मे वह कुछ पैसे लेती है। यह भी एक तरह का बिज़नेस है, जिसमे इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।

 

 

ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute): किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्टार्ट करने के लिए आप उस काम मे सक्षम हो। आप इसके लिए ट्रेनर बाहर से भी हायर कर सकते है और कम पैसे मे अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

 

महिलाओ के लिए जिम: महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।

E COmmerce Website Designing in india.
E COmmerce Website Designing in india.

मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor): लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे । इसलिए यह आज कल के टाइम मे यह बिज़नस का सबसे अच्छा आइडिया है।

 

वैडिंग प्लानर (Wedding Planner):  वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना| इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किए गए इंतजाम के लिए पैसे मिलते है। क्यूकि आज कल के व्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है, जिसके कारण लोग इसे आउटसोर्स कर देते हैं| तो यह बिज़नेस का बहुत ही अच्छा आइडिया है।

 

कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching): अगर आपका किसी सब्जेक्ट मे नॉलेज बहुत अच्छा है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है क्यूकी इस बिज़नेस मे किसी प्रकार के शुरुवाती इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती।

 

योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor): अगर आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया    है। अगर आपके पास इससे रिलेटेड सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप कुछ कोर्सेस करके आसानी से इस तरह के सर्टिफिकेट पा सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

 

इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Design: ) : यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसका सर्टिफिकेट आप अपनी उम्र के किसी भी समय मे पा सकते है। बस जरूरत होती है इंटरेस्ट की| इसके बाद आप अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

 

ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store): आज कल हर कोई चाहता है की उसके घर की जरूरत की चिजे उनके घर तक कोई पहुचा दे तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस आइडिया है। इसमे फायदे की बात यह है की आपको बहुत ज्यादा मात्रा मे समान रखने की आवश्यकता नहीं होती।

NGO Website Designing Company
NGO Website Designing Company

 

For- Website & Android Application

Call/WhatsApp- 7000131032

www.fragroninfotech.com