Hosting Lene se pahle kya karein ?

वेब होस्टिंग लेने से पहले याद रखें कुछ बातें !

आपको bandwidth के बारे में पता होना बहुत आवश्यक है। वैसे देखने जाएँ तो Bandwidth को BITS प्रति सेकंड में मापा जाता है |  कोई होस्टिंग प्लान  खरीदते है तो हमे अलग अलग कम्पनीज द्वारा अलग अलग प्लान ऑफर किया जाता है। उसमे कुछ वेबसाइट 100GB bandwidth देती है तो कुछ 10GB ओर कुछ वेबसाइट हमे अनलिमिटेड bandwidth देती है।   जब हम कोई होस्टिंग प्लान लेते है तो हमे किसी सर्वर पर कुछ स्पेस दिया जाता है। जैसे 1GB, 2GB या 10GB जिसे disk space कहते है।

जब हमारी वेबसाइट को कोई भी ओपन करता है तो उसमे bandwidth का ही use होता है |जब भी ब्राउज़र में हमारी वेबसाइट लोड होती है और जितना लोड होने में डेटा लगता है उसी डेटा को बैंडविड्थ कहते है। मान लो हमे हमारे होस्टिंग प्लान में 1GB bandwidth मिला है।

Hosting Lene se pahle kya karein ?
Hosting Lene se pahle kya karein ?

अगर हमारी वेबसाइट का 1 पेज एवरेज 100kb का है तो हमारी वेबसाइट का 1 पेज ओपन करने में 100kb बैंडविड्थ खर्च होगा। इस तरह browser में 10 बार हमारी वेबसाइट ओपन होने पर 1mb (100kb*10) bandwidth इस्तेमाल होगा।

 

बैंडविड्थ हमारी वेबसाइट का डेटा, इमेज, वीडियो आदि पर डिपेंड करता है। जितना ज्यादा इमेज और वीडियोज  हमारी वेबसाइट में होंगे उतना ही बैंडविड्थ इस्तेमाल होगा।   इन्टरनेट bandwidth और इन्टनेट स्पीड के बिच क्या अंतर है|  मानलो की आपके पास हाई Bandwidth है पर आपका इन्टरनेट स्पीड बहुत कम है | इसका कुछ भी कारन हो सकता है  कोई  भी फिजिकल कारन हो सकता है आपके इन्टरनेट स्लो होने के लिए |

 

किसी इन्टरनेट प्रोवाइडर ने हमें  50 MB Bandwidth दी है | तो हम 1 सेकंड में 50 MB की फाइल को DOWNLOAD  कर सकते है | लेकिन इन्टरनेट की स्पीड 20 MB/SEC ही है एसे  में आप 50 MB की फाइल को 1 सेकंड में डाउनलोड नहीं कर सकते |

 

अगर आप server बहुत ज्यादा या देर तक spike करेगें तो आप fellow shared server users को resources का इस्तेमाल करने से suspend कर देगें।

Inode Limit: Hostgator में 100k/250k की एक limit होती है। 100k soft limit है जिसका मतलब है कि आपने एक लाख files अपने server पर upload कर दी है, आप अब भी कुछ और files upload कर पायेगें, लेकिन नई files को backup में include नहीं किया जाएगा। जब आप दो लाख पचास हजार की limit तक पहुंच जाएगें तो आपका account terminate कर दिया जाएगा। फिर से, यह numbers बहुत ज्यादा है और आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Hosting ko Kaise Maape ?
Hosting ko Disc Space se n Maapein  ?

25 प्रतिशत या ज्यादा system resources का 90 seconds से ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना resources limit है।

Hostgator को file sharing या किसी peer-to-peer activity के लिए use नहीं कर सकते।

आपकी MySQL queries 15 seconds से ज्यादा run नहीं कर सकती। MySQL tales ढंग से index होनी चाहिए।

Hostgator bandwidths limit public को पता नहीं होना चाहिए, लेकिन वे उनकी bandwidth usage को हर महीनें reset करते हैं। जैसे कि वे unlimited bandwidth offer करते हैं, bandwidth resources सामान्यतया बहुत ज्यादा होने चाहिए।

 

For – Website & Android Application

Call/WhatsApp-7000131032

www.fragroninfotech.com