डोमेन बुक करवाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें|

कभी भी अपने डोमेन के नाम को तब तक किसी से शेयर न करें, जब तक उसे बुक न करवा लें। डोमेन हमेशा किसी कंपनी से बुक करवाएं, जो आईएसओ सर्टीफाइड हो। कभी भी फोन पर बात करके डोमेन बुक न करवाएं क्योंकि ऐसा करने से डोमेन के चोरी होने का पूरा खतरा रहता है। डोमेन बुक करवाने के लिए अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करवा दें और उसको डोमेन के साथ रजिस्टर करने के लिए बोलें। डोमेन रजिस्टर करवाने के बाद उसका कंट्रोल पैनल अपने मेल पर जरूर ले लें, साथ ही सर्विस प्रदाता से उसका बिल जरूर मांगें।

 

For – Websites & Android Application

Call/WhatsApp -7000131032

Website-www.fragroninfotech.com